बक्सर, जून 30 -- बोले बक्सर पेज के लिए साइड स्टोरी...., बक्सर, निसं। नगर के मुनीम चौक स्थित शहीद पार्क से आगे एसबीआई बैंक शाखा के सामने बड़ी बाजार को जानेवाली धरीक्षणा धर्मशाला सड़क अत्यंत जर्जर है। पूरे सड़क पर कई जगह गड्ढे उभर आए हैं। साथ हीं, रास्ता उबड़-खाबड़ हो गया है। इस रास्ते से बड़ी बाजार सहित पुराना सदर अस्पताल होते हुए मठिया मोहल्ला जानेवाले मार्ग में लोग पहुंच जाते हैं। लिहाजा, इस मार्ग से पूरे दिन राहगीरों सहित वाहन चालकों का आवागमन लगा रहता है। सोमवार की शाम बारिश होने के बाद इस सड़क पर जलजमाव और कीचड़ का साम्राज्य कायम हो गया है। जिसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इन दिनों नगर के सभी वार्डो में नाली-गली और पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है। लेकिन, धरीक्षणा धर्मशाला रोड की सुध लेने...