चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- चक्रधरपुर, संवाददाता बारिश से कारण मंगलवार की रात्रि भाजपा चक्रधरपुर मंडल के महामंत्री अभिजीत भट्टाचार्या का मिट्टी का घर धंस गया। जिस कारण घर में रखे सामान आदि क्षतिग्रस्त हो गये। हलांकि इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही बुधवार को पूर्वविधायक शशि भूषण सामाड, पूर्व प्रमुख रीता सुम्बरुई, पूर्व मुखिया संजय हांसदा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्योधन प्रधान, कामाख्या प्रसाद साहू, सुरेश साहू, श्रीवंत षाड़ंगी, गणेश तांती, दयानिधि मंडल, बासु साहू, किरण मोहंती, निराकर केराई, शांतनु साहू,दीपक ज्योतिषी सहित कई नेता केरा पहुंचे और अभिजीत भट्टाचार्या से घटना के बारे में जानकारी ली। मौके पर पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड ने कहा कि बारिश के कारण चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण ईलाकों में मिट्टी के सैकड़ों घर धंस ...