चतरा, जुलाई 16 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड के सिकरी गांव में बारिश से दो लोगों का कच्चा मकान गिर गया। उक्त घर गांव के आशा कुमारी (पति हुलास महतो), बिलासो देवी (पति बीरबल महतो) का था। घर गिरने से दोनो परिवार के लोगो को रहने में परेशानी हो रही है। भुक्तभोगियों ने बताया कि मंगलवार की शाम तेज बारिश के दौरान घर अचानक घर भरभरा कर गिर गया। घर में रखा खाद सामाग्री चावल गेहूं, प्याज आदि दबकर बर्बाद हो गया है। भुक्तभोगी परिवार के लोगो ने अंचल कार्यालय से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने और बीडीओ से आवास योजना का लाभ देने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...