गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- फर्रुखनगर, संवाददाता। खंड के गांव सुल्तानपुर व खेड़ा झांझरौला के करीब एक हजार एकड़ कृषि भूमि पर खड़ी फसल में वर्षा के दौरान जलभराव से क्षति हुई। इसकी भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर दर्जनों किसानों ने फर्रुखनगर तहसीलदार राव सज्जन कुमार बिछवालिया व बीडीपीओ नरेश श्योराण को ज्ञापन सौंपा। दोनों अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया संबंधित विभाग से उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। उनके ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष महेश यादव, पंचायत समिति सदस्य रविंद्र राघव उर्फ बबली, सरपंच सीमा चौहान, प्रधान सोमबीर चौहान, लंबरदार सुशील चौहान, सुरेंद्र गौड़, सरपंच रामबीर सिंह, महाबीर, आजाद, नरपाल, सुखबीर सिंह, धर्मबीर, ...