बरेली, जुलाई 2 -- दो दिन से हो रही बारिश ने स्मार्ट सिटी की सड़कों की गुणवत्ता की कलई खोलकर रख दी है। शहर की प्रमुख सड़कों से लेकर गलियों को जाने वाले रास्ते, फुटपाथ पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हें। कई सड़कें तो ऐसी हो चुकी हैं कि उन पे चलना मुकिश्ल हो गया है। वहीं निचले इलाकों में जल निकासी न होने से लोग परेशान रहे। मढ़ीनाथ शिव मंदिर वाले मार्ग पर पानी भरा हुआ है। सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार को कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही। जल निकासी तो हुई मगर सड़कों पर कीचड़, गड्ढे उभर आए। कीचड़, गंदगी की वजह से राहगीरों का निकलना तक मुश्किल हो गया। स्मार्ट सिटी का दम तो भरा जा रहा है लेकिन जिम्मेदार इन सड़कों की ओर नहीं देख रहे हैं। यह देखकर अनजान बने हुए हैं। ड्रेनेज सिस्टम भी लड़खड़ा गया है। बारिश के बाद संजय नगर, हजियापुर,...