बदायूं, सितम्बर 2 -- बारिश के कारण दूसरे दिन सोमवार को भी बिजली आपूर्ति चरमराई रही। बारिश के चलते जगह-जगह कई स्थानों पर फॉल्ट हुए। बूंदाबांदी के बीच बिजली की ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान रहे। बिजली गुल रहने से लोगों को पेयजल संकट से भी जूझना पड़ा। इस दौरान कई इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों के काम धंधे भी प्रभावित हुए। सोमवार को कभी धीमी तो कभी तेज बारिश के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर रहे। इस दौरान बिजली संकट से भी लोगों को जूझना पड़ा। बारिश के कारण शहर में कार्यशाला, पनबड़िया, मीराजी चौकी, मीरा सराय आदि बिजलीघरों से जुड़े इलाकों में फॉल्ट होते रहे। फॉल्ट होने से कई मोहल्लों में बिजली की आवाजाही बनी रही। शहर के कुछ मोहल्लों में फॉल्ट के कारण पांच से सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बारिश में बिजली कर्मचारियों...