कोडरमा, अक्टूबर 3 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। दुर्गा पूजा मेला में उमड़ी भीड़ के बीच अचानक हुई तेज बारिश ने पूरे माहौल को फीका कर दिया। मेला घूमने पहुंचे परिवार और छोटे-छोटे बच्चे झूला, खिलौनों व मिठाई की दुकानों का आनंद लेने आए थे, लेकिन बारिश की वजह से सभी को मायूस होकर घर लौटना पड़ा। तेज बारिश के कारण झूला, सजावट और खानपान के स्टॉल पर सन्नाटा पसर गया। दुकानदारों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश ने भले ही मेले की रौनक पर असर डाला हो, लेकिन मां दुर्गा के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए विभिन्न पंडालों में उमड़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस...