मेरठ, जुलाई 11 -- दिल्ली रोड स्थित नवीन फल, सब्जी और गल्ला मंडी में गुरुवार को जबरदस्त जलभराव हो गया। फल व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी इरशाद ने बताया कि बारिश के चलते मंडी में जलभराव हो गया है। कई बार मंडी समिति अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। सब्जी व्यापारी एकता समिति के पूर्व प्रधान पदम सैनी और पूर्व उपाध्यक्ष सरफराज अंसारी ने भी मंडी समिति सचिव से मांग की है कि जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...