भभुआ, मई 26 -- शहर में जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ से राहगीरों को हो रही परेशानी एकता चौक व सदर अस्पताल से पानी निकलने में लग गया आधा घंटा (पेज तीन) भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले में सोमवार की दोपहर मौसम ने अचानक करवट लिया और गरज-चमक के बीच झमाझम बारिश हुई। हालांकि यह बारिश ज्यादा देर नहीं हुई। करीब आधा घंटा में ही थम गई। वर्षा के पानी से ज्यादा आमजनों ने थोड़ी देर के लिए राहत महसूस की, वहीं शहर में जलजमाव व कीचड़ से राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि वर्षा के पानी से खेतों की मिट्टी में नमी आई है। खेतों में उभरी दरारें के भर जाने की उम्मीद जताई जा रही है। किसान खेतों में पानी भरने को लेकर परेशान थे। बारिश के कारण एकता चौक, पुराना प्रखंड कार्यालय पथ, सदर अस्पताल में सोमवार को जलजमाव का नजारा दिखा। हालांकि बारिश थमने के आधा घंटा बाद एकता चौक से पान...