बागेश्वर, अगस्त 26 -- जिले में सोमवार को रातभर बारिश होती रही। बारिश से आठ सड़कों पर मलबा आने से यातायात ठप है। वहीं तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दो लोगों के आंगन ध्वस्त हो गए हैं। इससे मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है। नगर से लेकर गांव तक बिजली व पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। दिन में कई बार बिजली गुल होने से लोग गर्मी से परेशान रहे। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अतिवृष्टि के कारण राजेंद्र प्रसाद पुत्र हरी राम निवासी ग्राम पंत क्वैराली, राजेंद्र सिंह रौतेला पुत्र घनश्याम सिंह रौतेला निवासी ग्राम मैठरा का आवासीय मकान तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा काफलीगैर तहसील के सिया गांव निवासी भगवती देवी पत्नी मोहन लाल का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। गरुड़ तहसील के भिटालकोट निवासी कुंदन सिंह पुत्र नीत सिंह व पौसाररी...