बलिया, अगस्त 9 -- बलिया, संवाददाता। पिछले दो दिनों से झमाझम और रिमझिम बारिश से तापमान में नरमी आयी है, जिससे लोग उमसभरी गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर बारिश से शहर के मुहल्ले और गांव की सड़कों की स्थिति नारकीय हो गयी है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया है। कीचड़ फिसलन से लोगों का आवागमन आफत बन गई है। शहर के प्रोफेसर कॉलोनी, आनंद नगर, काजीपुरा सहित आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों की स्थित काफी बदहाल है। इन मुहल्लों में बरसात के पानी निकासी की माकूल व्यवस्था नहीं होने से लोगों के घरों के आस- पास पानी जमा हो गया है, जिससे घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। लोग व्यवस्था को कोसते हुए पानी हेलकर गंतव्य को जा रहे हैं। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 26 डिग्री रिकार्ड किया गया। शुक्रवार की सुबह झमाझम बारिश के बाद दिन भर...