हल्द्वानी, जून 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बारिश से जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। वहीं नगर निगम के लिए बारिश परेशानी का कारण बन गई है। कूड़ा निस्तारण को ट्रंचिंग ग्राउंड में लगाया गया लिगेसी प्लांट ठप हो गया। ऐसे में निर्धारित समय में यहां जमा कूड़े का निस्तारण होना मुश्किल बना है। गौलापार के ट्रंचिंग ग्राउंड में लगा कूड़े का ढेर स्थानीय लोगों की परेशानी का कारण बना रहता है। इसके निस्तारण को नगर निगम ने यहां लिगेसी प्लांट लगाया है। लेकिन एक सप्ताह से हर दिन हो रही बारिश से प्लांट बंद हो गया है। प्लांट के माध्यम से छह माह में जमा कूड़े के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं मानूसन का मौसम नजदीक होने से तय समय में काम पूरा होना मुश्किल बना है। निगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि बारिश के कारण ...