हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। डीएम मयूर दीक्षित ने जनसुनवाई में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत में तेजी लाई जाए। उन्होंने लोनिवि, पीएमजीएसवाई और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिशासी अभियंताओं को कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों का आंकलन कर तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करें। साथ ही उप जिलाधिकारियों को सड़कों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि राज्य सेक्टर और जिला सेक्टर के तहत स्वीकृत धनराशि का समय पर और गुणवत्तापूर्ण उपयोग सुनिश्चित किया जाए। स्वीकृत कार्यों को तय समया से पूरा किया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में बी और सी श्रेणी में चल रहे विभागों को ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिए। कहा कि जिले में स्वीकृत विकास यो...