धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) की तोपचांची झील के फिल्टर बेड की चहारदीवारी टूट गई। इससे पानी ट्रीटमेंट नहीं हो रहा है। यहां कुल आठ फिल्टर बेड हैं, जिनमें तीन पूर्व से ही खराब पड़े हैं। मात्र चार फिल्टर बेड से पानी ट्रीटमेंट सही तरीके से नहीं हो रहा है। इस कारण क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अधिकारियों का कहना है कि लगातार बारिश से फिल्टर बेड की चहारदीवारी टूट गई है। इस कारण समस्या बढ़ा हुई है। दीवार खड़ी करने के लिए ठेकेदार को कहा गया है। बता दें कि जिस ठेकेदार को फिल्टर बेड की मरम्मत कराने के लिए चार महीने का समय दिया गया था, लेकिन डेढ़ साल में भी पूरा नहीं हुआ है। तीन लाख लोगों को परेशानी तोपचांची झील से तेतुलमारी, कतरास, तोपंचाच...