विकासनगर, अगस्त 17 -- बारिश लोगों पर कहर बरपा रही है। रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण टिमली गांव में नौ कच्चे मकान भरभरा कर गिर गए। प्रभावित ग्रामीणों के सामने परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने नौबत आ गई है। इसी बरसात के दौरान इससे पहले भी टिमली में 15 कच्चे मकान ध्वस्त हो गए थे। रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश टिमली गांव के साथ गरीब परिवारों पर आफत लेकर बरसी। बारिश से बचने के लिए अपने कच्चे घरों के अंदर रह रहे लोगों में तब हड़कंप मच गया जब उनके आशियाने भरभरा कर गिरने लगे। कच्चे घरों के अंदर अपने परिवार के साथ रह रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि मकानों के ध्वस्त होने से कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन मकान के गिरने से प्रभावित परिवारों के जीवनयापन का सारा सामान बर्बाद हो गया। अब ग्रामीणों के सामने भारी बरसात में ...