किशनगंज, अगस्त 4 -- किशनगंज, एक संवाददाता। शनिवार से शुरू बारिश रविवार को भी जारी रहा। रविवार को सुबह से झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। बारिश रविवार को दिनभर तक होती रही। रिमझिम बारिश के बीच मौसम सुहाना हो गया और हल्की हल्की ठंडी हवा बहने से लोगों ने ठंड का अनुभव कराया। रविवार की सुबह झमाझम बारिश होने से शहर की सड़कें भी सुनसान दिखी। बारिश के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। शहर की सड़के झील नजर आने लगी। जिससे स्थानीय मोहल्लेवासी सहित राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर नाले के पानी भी सड़कों पर बहती दिखी और इस बीच इस इस पानी से लोगों को पैदल गुजरने में परेशानी हुई। जहाँ जहाँ जलजमाव को लेकर परेशानी हुई। वहां के स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से जलनिकासी और गड्ढेनुमा सडक बनाने की मांग की है ताकि इस समस्या से निजात...