विकासनगर, जून 29 -- जौनसार बावर में ग्रामीण संपर्क मार्गों के बंद होने से लोगों की आवाजाही ठप हो गई है। मार्ग बंद होने से गांवों की आर्थिक गतिविधियां भी ठप पड़ गई हैं। ग्रामीण अपनी नगदी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। रविवार को जौनसार बावर के चार मोटर मार्गों पर मलबा आने से यातायात ठप रहा। लोक निर्माण विभाग चकराता के अधीन आने वाले चकराता-लाखामंडल-खबऊ मोटर मार्ग के साथ ही प्यूनल मार्ग, बोसान मार्ग, मेघाटू मोटर मार्ग पर शनिवार देर रात भारी मात्रा में मलबा आने से रविवार पूरे दिन आवाजाही ठप रही। मार्गों के बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। दोपहर तक मार्ग नहीं खुलने के कारण सभी वाहन वापस लौट गए। स्थानीय किसान संतराम, बारू दत्त जोशी, नरेश नौटियाल, फतेह सिंह बिष्ट ने बताया कि सुबह चा...