विकासनगर, जुलाई 29 -- लगातार बारिश से जौनसार बावर में मार्गों के बंद होने का सिलसिला जारी है। कई सड़कों पर आए मलबे को नहीं हटाया गया है जिससे यातायात ठप पड़ा हुआ है। जिससे ग्रामीणों को इन मार्गों आवागमन करने में परेशानी हो रही है। इन ग्रामीण मार्गों में से एक मार्ग पर 10 से 15 दिन पहले आए मलबे को अभी तक नहीं हटाया गया है। ग्रामीण मार्गों के बंद होने से किसान अपनी नगदी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। शंभू की चौकी-पंजिया-बनसार मोटर मार्ग कई जगह मलबा आने से सुरक्षा दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे मोटर मार्ग संकरा हो गया। इससे वाहनों की आवाजाही में मुश्किलें आ रही हैं। ग्रामीण कुन्दन सिंह, पूरण सिंह, सरदार सिंह आदि का कहना है कि बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्ग के सुधारीकरण को लेकर लोक...