बागेश्वर, अगस्त 6 -- बागेश्वर। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कक्षा एक से 12 तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र तीसरे दिन भी बदं रहे। बारिश के कारण जिले में 33 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। इनमें से 28 सड़कें ग्रामीण, दो जिला, दो राज्य को जोड़ने वाली सड़क के साथ ही एक राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल है। सड़क बंद होने से लोग परेशान हैं। लोगों ने जल्द मार्ग खोलने की मांग की है। 07 बीजीएच 02 पी: बागेश्वर-पंद्रहपाली मोटर मार्ग पर आया बोल्डर।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...