बुलंदशहर, जनवरी 28 -- बुलंदशहर जिले में मंगलवार को दिनभर हुई बारिश ने जिले के प्रदूषण पर बड़ा असर डाला है। बारिश के बाद जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) घटकर 91 पर पहुंच गया, जिससे वायु गुणवत्ता ग्रीन जोन में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में बुधवार सुबह प्रदूषण स्तर को ग्रीन जोन के साथ ही संतोषजनक श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है। लगातार ठंड और बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ठंड के साथ प्रदूषण की दोहरी मार से आमजन खासा परेशान था, लेकिन बारिश के बाद हवा साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश थमने के बाद मौसम भी साफ हो गया और बुधवार सुबह सूर्यदेव के दर्शन हुए। धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिली। न्यूनतम तापमान आठ और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।...