हाथरस, सितम्बर 2 -- बारिश से जिलेभर में बिजली सिस्टम के उड़े फ्यूज गहराया बिजली संकट -(A) बारिश से जिलेभर में बिजली सिस्टम के उड़े फ्यूज गहराया बिजली संकट शहर से देहात तक 33 हजार केवीए 11 केवीए की लाइनों में हुए फॉल्ट बिना बिजली के कामकाज हुआ प्रभावित, लोगों ने झेली परेशानी हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सोमवार की सुबह से शुरू हुई बारिश ने शहर से देहात तक बिजली सिस्टम के फ्यूज उड़ा दिए। इस कारण जिलेभर में बिजली संकट गहरा गया। शहर से देहात तक 33 हजार केवीए व 11 केवीए की लाइनों में फॉल्ट हो गए। इस कारण शहर में कई घंटे तो देहात में देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर, देहात, कस्बा में बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल ह...