शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- बारिश में जिले कई लाइनों में फाल्ट से दस घंटे बिना बिजली के रहे लोग फोटो : 32 कर्मचारियों से लाइन सही कराते जेई अंकित तिवारी। शहरी और ग्रामीण इलाकों में घंटों ठप रही सप्लाई कहीं पैनल में धमाका, कहीं ट्रांसफार्मर फुंका तो कहीं टूटे जर्जर पोल शाहजहांपुर, संवाददाता। रविवार को रुक-रुक कर हुई बारिश ने जिले की विद्युत आपूर्ति को पूरी तरह से बाधित कर दिया। शहरी इलाकों से लेकर दूरदराज के गांवों तक कई जगह फाल्ट, लाइन ब्रेकडाउन, ट्रांसफार्मर खराबी और पोल गिरने जैसी घटनाओं के कारण बिजली आपूर्ति घंटों तक ठप रही। कहीं उपकेंद्र पर धमाका हुआ तो कहीं बारिश ने मरम्मत कार्य में अड़चन डाली। इन सबका असर यह हुआ कि हजारों उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। शहर में ट्रिपिंग, देहात में लाइन ब्रेकडाउन रविवार को सुबह ...