गुमला, अक्टूबर 5 -- गुमला, संवाददाता। लोक आस्था का चार दिनी महापर्व छठ 25 अक्टूबर से आरंभ होगा। जिले में छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन पिछले एक दशक के दौरान सर्वाधिक और लगातार हुई बारिश से जलाशयों में बढ़े जलस्तर ने इस बार छठ घाटों की स्थिति पर चिंता बढ़ा दी है। डैम,तालाब और नदियां लबालब हैं। ऐसे में अर्घ्य के लिए घाट कितने सुरक्षित और स्वच्छ हैं। यह बड़ा सवाल है। झारखंड के आदिवासी बहुल गुमला जिले में पिछले एक डेढ दशक के दौरान छठ महापर्व बड़े पैमाने पर होने लगा है। जिला मुख्यालय में सिसई रोड तालाब,मुरली बगीचा तालाब,मत्स्य विभाग का तालाब के अलावे शहर के करीब 20 किमी दूर नागफेनी स्थित कोयल नदी तट छठ के दौरान सर्वाधिक भीड़ उमड़ती है। जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों के प्रमुख छठ घाटों की पड़ताल में सामने ...