लातेहार, जून 1 -- बेतला, प्रतिनिधि। मई माह के अंतिम दो दिन शुक्रवार और शनिवार को हुई जोरदार बारिश से जहां तापमान में तेजी से गिरावट आई। वहीं पाताल की ओर जा रहा जलस्तर भी अब तेज गति से ऊपर आना फिर से शुरू हो गया। इससे पार्क समेत आसपास के अधिकांश जलस्त्रोतों में पानी की उपलब्धता पर्याप्त देखा गया। नतीजतन वन-प्रबंधन द्वारा इसके पूर्व पार्क समेत आसपास के प्राकृतिक और कृत्रिम जलस्त्रोतों में विभागीय टैंकर से की जा रही जलापूर्ति बंद कर दी गई। इसकी जानकारी देते वनपाल संतोष सिंह ने बारिश के पानी से जंगलों में बड़े पैमाने पर घासों के उगने और हरियाली छाने की बात बताई। इधर बारिश के बाद सुहाने मौसम में जंगली हिरणों को पार्क में खुलेआम विचरण करते देखा गया। बहरहाल बीती रात हुई झमाझम की बारिश से क्षेत्र के लोग काफी गदगद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...