रुडकी, जुलाई 21 -- सोमवार को हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ इलाकों में पंप लगाकर पानी की निकासी कराई गई है। सोमवार को रामपुर चुंगी स्थित नवीन सब्जी मंडी में पानी भर गया जिससे सब्जी विक्रेता ठीये नहीं लगा पाए। रामपुर चुंगी पर भी पानी भर गया। इससे आवाजाही प्रभावित रही। ईदगाह चौक, सलेमपुर रोड, कृष्णानगर की गली नंबर 12, 16 और 20, मोहनपुरा, डिफेंस कॉलोनी समेत कई अन्य इलाकों में भी जलभराव हुआ। नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर ने टीम के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कुछ स्थानों पर पंप लगाकर जल निकासी कराई। नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने बताया कि कहीं पर ज्यादा जलभराव नहीं हुआ है। जहां जलभराव हुआ था, वहां पर पंप लगाकर निकासी करा दी...