सुपौल, जून 25 -- मरौना, एक संवाददाता। मरौना-मधेपुर पथ में बालन नदी पुल के पास पश्चमी भाग में मुख्य सड़क पर करीब दो सालों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। बीते एक सप्ताह हल्की भी बारीश होने पर सड़क मे घुटना भर पानी जमा हो जाता है। लगातार सड़क में पानी जमा रहने के करण जगह जगह जानलेवा गाढ्ढा बन गया है। इसके करण लोग जान जोखिम में डालकर बाइक व साइकिल से जलजमाव को पार करते हैं। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे और अस्पताल जाने वाले मरीजों को बड़ी परेशानी होती है। ग्रामीण जीवछ यादव, रंजीत यादव, धनवीर यादव, संजय सिंह, राजकुमार यादव, सुनील मश्रि, अशोक मंडल, नर्मिल मेहता, प्रमोद मेहता, शैलेंद्र मेहता आदि कहते हैं कि सड़क नर्मिाण के समय ठेकेदार द्वारा सड़क में मट्टिी भराई करके ऊंचा नहीं किया गया। कलीकरण करके चले गया, सड़क का लेबल समतल नहीं हुआ। लेकिन सड़क के दोनों...