कटिहार, नवम्बर 2 -- कटिहार, वरीय संवाददाता पिछले तीन दिनों से मोंथा चक्रवात के प्रभाव में भीगे कटिहार में आखिरकार राहत के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार से जिले में बारिश थम जाएगी और धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि शुरू होगी। शुक्रवार को हुई रुक-रुक कर तेज बारिश से शहर और ग्रामीण इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई थी, वहीं कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि मोंथा चक्रवात का असर अब कमजोर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार दिन में धूप निकलने की संभावना है, जबकि रात का तापमान धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर लौटेगा। पछुआ हवा के बाद अब पूर्वी हवा का प्रभाव दिखेगा, जिससे नमी बढ़ेगी और मौसम फिर से साफ होने लगेगा। सड़कें कीचड़ में तब...