हजारीबाग, जुलाई 17 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। इस बार की तेज बारिश ने शहर की प्रमुख सड़कों की हालत खस्ता कर दी है। जलजमाव की वजह से जगह-जगह गड्ढे उभर आए हैं। जो गड्ढे पहले से मौजूद थे। वह बड़े और गहरे हो गए हैं। ऐसे जख्मी सड़के पैदल चलने वाले राहगिरो और वाहन चालको को हादसे का दावत दे रही हैं। बारिश से र्जजर इन सड़कों को मरम्मत का इंतजार है। खासकर एनएच वन हजारीबाग चतरा रोड में हरि नगर के पास सड़क की हालत खस्ता हो गई है। बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। उखड़ी और गढ्ढा युक्त यह सड़क इधर से गुजरने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। रोज हादसे हो रहे हैं। कभी ओटो पलट जा रहा है तो कभी ई रिक्शा। आए दिन मोटरसाइकिल चालक भी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। गढ्ढे में जलजमाव राहगीरों के लिए सबक बन गई है। आए दिन दुपहरिया वाहन चालक यहां गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ...