जमुई, जून 24 -- झाझा । निज संवाददाता मौसम के बिगड़े हाल ने लोगों का हाल मानों बिगाड़ कर रख दिया है। बीते कई दिनों से लगातार जारी बारिश सोमवार की सुबह शवाब पर पहुंच गई थी। यह दीगर बात है कि दोपहर बाद फिर सूर्यदेव भी प्रकट हो गए थे। कितु उसके पूर्व सुबह बिजली कड़कने के साथ हुई जोरदार बारिश ने बुनियादी संसाधनों का हाल भी बिगाड़ कर रख दिया था। कचरे से बजबजाता शहर की मेन रोड में थाना के सामने वाली सड़क के बगल का नाला समेत चंद अन्य नालों का कचरा व गंदा पानी भी उपला कर सड़क पर बहता दिखा। इससे दुकानदारों से ले राहगीरों तक को परेशानी होती दिखी। मौके के कई लोगों ने बताया कि वहां के फल,सब्जी के चंद दुकानदारों द्वारा अपने डाब समेत सामानों के अवशेष नाले में डाल दिए जाने से नाले उक्त अवशेषों एवं कचरे से पूरी तरह जाम हुए रहते हैं जिससे पानी की निकासी नहीं हो ...