हरिद्वार, जुलाई 29 -- धर्मनगरी में मंगलवार देररात शुरू हुई बारिश मंगलवार को दोपहर तक जारी रही। बारिश के कारण दिन में लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया। इस दौरान उत्तरी हरिद्वार में कॉलोनी की सड़क पर ट्रक धंस गया। वहीं, पुराने औद्योगिक क्षेत्र में कई लोग सड़क पर कीचड़ में फिसल कर गिर पड़े। बारिश में लोग भीगते हुए आवाजाही को मजबूर रहे। आंकड़ों के अनुसार चार एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...