सहारनपुर, अगस्त 6 -- सहारनपुर सोमवार देर रात से शुरू हुई तेज बारिश ने मंगलवार सुबह तक शहर और देहात दोनों क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया। लगातार हुई बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं कई जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव के चलते लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। मुख्य सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी हुई। खासकर देहात क्षेत्रों में सड़कें कीचड़ और फिसलन के कारण बेहद दुर्गम हो गईं। नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि कुछ ही घंटों की बारिश ने तैयारियों की पोल खोल दी। सोमवार रात शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह तक जारी रही। दिन में भी रुक-रुक कर हल्की फुहारें पड़ती रहीं, जिससे वातावरण में नमी बनी रही। लगातार बूं...