लखीसराय, जुलाई 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रविवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने सोमवार की दोपहर तक रुकने का नाम नहीं लिया, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों तक जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विशेषकर स्कूली बच्चों को सुबह स्कूल जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बारिश के बीच बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे, वहीं कई अभिभावकों ने बच्चों को घर पर ही रोकना उचित समझा। स्कूल जाने वाले रास्तों पर कीचड़ और जलभराव के कारण फिसलने की घटनाएं भी सामने आईं। बारिश के कारण नगर क्षेत्र के कई इलाकों में कचरा और नाले का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है, जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। खासकर पूजा-अर्चना के लिए निकलने वाले श्रद्धालुओं को भी गंदगी और जलभराव के कारण परेशान...