मुरादाबाद, अगस्त 5 -- दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। महानगर की सड़क तालाब का रूप ले चुकी है वहीं निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों के अंदर भी पानी घुस गया इससे कीमती सामान खराब हो गया सबसे ज्यादा बुरा हाल लाइन पार की कॉलोनी का रहा। विकास नगर में सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी नजर आया इसी प्रकार का हाल वीआईपी कॉलोनी में शुमार रामगंगा बिहार और अवंतिका कॉलोनी का रहा। यहां भी हालात नरक जैसे नजर आए। प्रभात मार्केट स्थित महापौर के वार्ड में भी भीषण जलभराव का नजारा देखने को मिला। लोगों का कहना था कि जब मेयर और विधायक के वार्ड भी जल भराव से प्रभावित हैं तो आम वार्डों का क्या हाल होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...