चतरा, सितम्बर 17 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान हैं। मंगलवार को हुई हल्की बारिश के बाद शहर की कई मुख्य सड़कों और मोहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी। कई क्षेत्रों में पानी भर जाने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया। मोटरसाइकिल सवारों से लेकर पैदल चलने वालों तक सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। बाजार से सामान लेकर लौट रही महिलाओं को और स्कूल जाने वाले बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। वहीं, वाहन चालकों को कीचड़ और पानी से भरी सड़कों पर संतुलन बनाने में दिक्कतें होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नालियों की उचित व्यवस्था नहीं होने से बरसात का पानी सीधे सड़कों पर जमा हो जाता है। बताया कि यदि कोई चारपहिया वाहन तेज गति से गुजरता है, तो स...