अररिया, अप्रैल 11 -- जोकीहाट, (एस) गरज के साथ हुई रिमझिम बारिश को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों की जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही नगर पंचायत के जोकीहाट बाजार की अस्पताल से डाक बंगला चौक तक सडक पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई। वहीं नगर पंचायत के मदरसा चौक से मिडिल स्कूल जाने सहित अन्य सड़क कीचड़मय में तब्दील हो गया है। इसके साथ ही ग्रामीण सड़कों की स्थिति जर्जर हो गया है। बारिक के दौरान गिरी ठनका से कहीं भी किसी की हताहत होने की सूचना नही है। इस बारिश से मक्का किसान को राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...