जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त,बढ़ाई मुश्किले कुंडहित, प्रतिनिधि। विगत गुरुवार से मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में लगातार रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बारिश यह सिलसिला रविवार देर शाम तक जारी है। शनिवार को छोड़ तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कुंडहित मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। बारिश के कारण लोगों का जीवन ठहर सा गया हैं। बाजारों की गतिविधियां भी शून्य हो गई है। बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ानी शुरू कर दी गई है। धान की फसल अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है। ऐसे में जरूरत से ज्यादा पानी से धान की पैदावार पर गंभीर असर पड़ने की आशंका प्रबल होती जा रही है। किसानों का कहना है कि ज्यादा बारिश होने से फसल म...