नोएडा, सितम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा में रविवार को बारिश के चलते दिन भर लोगों को जाम से जूझना पड़ा। शहर से लेकर देहात तक जल भराव के चलते लोग जाम से जूझे। जलभराव के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी रही। गलगोटिया अंडरपास में पानी भरने से एंबुलेंस बंद हो गई। रविवार को दिनभर बारिश के कारण गलगोटिया अंडरपास, सूरजपुर, कुलेसरा, दादरी, ग्रेनो वेस्ट, सुत्याना, हल्दौनी, तुगलपुर, ऐच्छर और जलपुरा, दनकौर समेत अन्य जगहों पर जलभराव हो गया। यहां लोगों को दोपहिया और चार पहिया वाहन निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खेरली नहर चौराहे पर रविवार को करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम लगा रहा। इससे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ अन्य वाहन चालक परेशान हुए। लोगों का कहना है कि बारिश के बाद कीचड़ व गड्ढों में जलभराव से जाम लग गया। बार-बार शिकायत के बाद भ...