खगडि़या, सितम्बर 10 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। सोमवार की देर रात से मंगलवार की दोपहर तक जिले के विभिन्न क्षेत्र में हुई बारिश के बाद जगह जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। गांव से लेकर शहर तक बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई थी। इसके कारण जगह जगह जलजमाव होने के कारण लोगों को आवगामन में परेशानी हो रही थी। बताया जा रहा है कि शहर के स्टेशन रोड, जेएनकेटी रोड, आवास बोर्ड रोड, अस्पताल परिसर व आसपास के क्षेत्र में जगह जगह बारिश के बाद कुछ देर के लिए बारिश के बाद जलजमाव व सड़कों पर कीचड़ हो जाने के कारण परेशानी बढ़ गई थी। ऐसे में लोगों की समस्याएं देखी जा सकती थी। निचले इलाके में जलजमाव से बढ़ी परेशानी: बारिश के कारण खासकर निचले इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। इसके कारण नगर क्षेत्र के कोठिया में कुछ जगहों पर जलजमाव के कारण परेशानी ...