बुलंदशहर, अगस्त 29 -- बारिश के मौसम में बिजली सप्लाई लड़खड़ा जाती है। अब शुक्रवार को दोपहर के समय हुई बारिश के बाद बिजली सप्लाई ठप हो गई। बारिश के चलते लाइनों में जगह-जगह फाल्ट हो गया। शहर समेत 400 से अधिक गांव में बिजली संकट बना रहा। करीब छह घंटे तक बिजली सप्लाई न होने के कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देर शाम तक पावर कॉरपोरेशन की टीमें जुटी रहीं। सप्लाई सुचारु होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। जिले में शुक्रवार को दिनभर बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का मौसम बना रहा। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश ने बिजली व्यवस्था चौपट कर दिया। सदर तहसील क्षेत्र के चंदेरू बिजलीघर की लाइन में फाल्ट के चलते बिजली सप्लाई ठप हो गई। इस बिजलीघर की लाइन वलीपुरा बिजलीघर की लाइन के बराबर से निकल रही है। इसके कारण वलीपुरा बिजलीघर की सप्लाई को ब...