अलीगढ़, जून 29 -- बारिश से चरमराई शहर की बिजली व्यवस्था, दर्जन भर बिजली घरों में ब्रेकडाउन -तेज बरसात से ढाई घंटे तक कई मोहल्लों में अंधेरा, उमस में बेहाल रहे लोग अलीगढ़, संवाददाता। शनिवार शाम की तेज बारिश ने जहां सड़कों को तालाब बना दिया, वहीं शहर की बिजली आपूर्ति को भी बुरी तरह प्रभावित किया। करीब एक दर्जन से अधिक बिजली घर बारिश के दौरान फॉल्ट के कारण ब्रेक डाउन में चले गए, जिससे शहर के कई इलाकों में ढाई घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। उमस और गर्मी से परेशान लोग अंधेरे में बेहाल नजर आए। शाम चार बजे शुरू हुई बारिश ने शहर की स्मार्ट व्यवस्था की पोल खोल दी। तेज हवाओं और पानी के कारण 132 केवीए बोनेर, 33 केवीए रामघाट रोड, बाला-ए-किला, गूलर रोड, एलमपुर, पड़ियावली, गांधी पार्क, डी-सेंटर जलालपुर, विक्रम कालोनी, लाल डिग्गी, सांगवान सिटी, विकास भवन...