सुल्तानपुर, अगस्त 4 -- जयसिंहपुर तहसील मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में गुल रही बिजली बारिश शुरू होते ही 33 हजार वोल्ट की लाइन में आया था फाल्ट गोसाईगंज, संवाददाता। जयसिंहपुर क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की मुसीबतें बरसात के मौसम में घटने के बजाय बढ़ती जा रही है। बारिश शुरू होते ही 33 हजार वोल्ट की लाइन में रोजाना फाल्ट आने से उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे तहसील मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल हो जा रही है। सोमवार को भी यही स्थिति देखने को मिली। भोर में पेमापुर के पास 33 हजार की लाइन पर लगा केबल बाक्स जल गया, जिससे उपकेंद्र से जुड़ी विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। खराबी की सूचना पर विभाग के संविदा कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य शुरु किया। शाम छह बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। जिससे तहसील, कोतवाली...