विकासनगर, अक्टूबर 6 -- तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड से गिरकर 16 डिग्री तक पहुंच गया बारिश के बाद छाया कोहरा, लोग घरों में दुबके, बाजार सुनसान चकराता में तापमान दस डिग्री गिरा, लोगों को जलाने पड़े हीटर चकराता, संवाददाता। रविवार देर रात से शुरू हुई बारिश के बाद चकराता में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। ठंड की वजह से लोग घरों में ही दुबके रहे। बाजार सुनसान नजर आए। तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड से गिरकर 16 डिग्री तक पहुंच गया। चकराता में रविवार देर रात से शुरू हुई बारिश सोमवार को पूरे दिन होती रही। सोमवार सुबह बारिश में बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हुई। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्र से लोग बारिश के कारण तहसील मुख्यालय और बाजार नहीं पहुंच पाए। लगातार बारिश होने से चकराता का तापमान गिरकर अधिकतम 16 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री पर आ गया। इससे सर्दी...