मुजफ्फरनगर, जून 22 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में बारिश के चलते एक घर में कोहराम मच गया। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर में बारिश में नहा रहा तीन साल का मासूम पैर फिसलने से नाले के बहाव में बह गया। काफी तलाश करने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने नाले पर छपे मकान का फर्श तोडकर बच्चे को तलाशा, लेकिन वह नही मिला। नाला तलाब में जाकर खुलता है। गोताखोर बच्चे की तलाश में जुटे हुए है। हादसे से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। रविवार सुबह जनपद में जबरदस्त बारिश हुई। गांव शेरगनर निवासी राहुल प्रजापति का 5 साल का बेटा किट्टु व 3 साल का बेटा अवि घर के आंगन में बारिश में नहा रहे थे। इसी दौरान घोडा बुग्गी पर मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करने वाला राहुल वहां से गुजरा। दोनों बच्चें नहाते हुए उसके पीछे चले गए। इसी बीच...