गंगापार, अगस्त 9 -- कई दिनो से रुक-रुक कर हो रही बारिश से बाढ़ प्रभावित गांव कोना मल्लाह बस्ती के लोग परेशान हैं। बाढ़ का पानी व नदी के द्वारा फैलाए गए कूड़ा करकट घरों से नहीं निकाल सके। कोना मल्लाह बस्ती के रोहित कुमार, अशोक कुमार, मिश्रीलाल, सुरेन्द्र कुमार, राजकरन निषाद, रामदेव निषाद सहित कई ने बताया कि टोंस नदी में आए अचानक उफान से रात के समय उनके घरों में पानी पहुंच गया, जिससे वह घरों में रखा कीमती सामान व अन्य सामग्री नहीं निकाल सके। कुछ सामान आसपास के ऊंचे स्थान पर रहे लोगों के घर रख दिया था, लगातार बारिश से कई सामान भीग कर नष्ट हो गया है। बाढ़ राहत शिविर स्थानीय प्रशासन की ओर से तब बनाया गया जब उन लोगों की काफी क्षति हो गई थी। सरोज कुमार निषाद ने बताया कि उनके पक्के मकान डूबने से दरारें पड़ गई है। ममता देवी का अपना आवास न होने से छप्पर...