बुलंदशहर, अगस्त 26 -- जनपदवासियों के लिए यह दिन गर्मी में राहत के साथ मुश्किलों से भरे साबित हो रहे हैं। बारिश के चलते शहर से देहात तक बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। कहीं फाल्ट, कहीं ट्रिपिंग तो कहीं मरम्मत कार्य के चलते आपूर्ति ठप हो रही है। अब सोमवार तड़के तक हुई बारिश के चलते छह से सात घंटे बिजली संकट झेलना पड़ा। पावर कॉरपोरेशन की टीम पेट्रोलिंग में जुटी रहीं। सप्लाई सुचारु होने पर राहत की सांस ली। रविवार देर रात से बारिश में फाल्ट की समस्या बनी रही। तड़के तक बारिश के चलते जगह-जगह लाइनों में फाल्ट हुआ। जिसके चलते बिजली का आना जाना लगा रहा। शहर में कुछ समय बाद ही सप्लाई सुचारु हो गई, लेकिन देहात क्षेत्रों में सुबह करीब साढ़े नौ बजे तक बिजली की समस्या बनी रही। सिकंदराबाद, खुर्जा, ककोड़, डिबाई, अनूशहर, जहांगीराबाद क्षेत्र के कई गांवों में यह...