देहरादून, अगस्त 7 -- आईटी पार्क के समीप सहस्त्रधारा रोड से सटे उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग के कार्यालय परिसर में गुरुवार को तेज बारिश के बाद भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है। इससे यहां अधिकारियों और कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा नगर निगम के आपदा कंट्रोल रूम में नकरौंदा, डोभाल चौक, दिलाराम चौक के समीप एक बेसमेंट में जलभराव की शिकायत प्राप्त हुई है। मौके पर बारी- बारी से टीम भेजी जा रही है। मोहिनी रोड पर पेड़ गिरने की सूचना है, यहां जेसीबी भेजी जा रही है। मेयर सौरभ थपलियाल ने आपदा कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जलभराव और बारिश से किसी तरह के नुकसान की सूचना पर जल्द से जल्द प्रभावित इलाकों में पहुंचकर राहत कार्य शुरू करें। ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं शहर में रुक- ...