हजारीबाग, जून 19 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। मानसून की पहली बारिश में केरेडारी प्रखण्ड क्षेत्र में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से प्रखंड के अधिकतर गांव के तालाबों,नदियों के साथ साथ गांव के गलियों में भी पानी भर गया है। जिससे गांव के लोगों के साथ साथ राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है। प्रखण्ड के पतरा, गुरुव,और केरेडारी सिमा पर स्थित चुंदरु नदी उफान पर है। केरेडारी से बुंडू तक बन रहे सड़क के डायबर्सन बह जाने से बुंडू ,पताल पंचायत को लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही है। पाण्डु और काबेद बीच एक महीना पहले बने ट्रासपोटिंग सड़क बह जाने से ट्रासपोटिंग कार्य बंद हो गया है। सूचना पाते ही स्थल पर निरीक्षण करने सीओ रामरतन वर्णवाल पहुचे। मानसून की पहली बारिश से अब किसान खेती कर सकेंगे। बुधवार और गुरुवार ...