धनबाद, जून 28 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से बाजार और इसके आसपास जीटी रोड जलमग्न हो गया है। जगह-जगह जीटी रोड में बारिश का पानी जमा हो जाने से लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर नाली का निर्माण नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर बह रहा है। कई जगहों पर जीटी रोड की नाली में पानी जा ही नहीं पा पा रहा है। जिससे जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। बाजार में जीटी रोड पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लग गए हैं। वहीं विभिन्न स्थानों पर अधूरा निर्माण भी समस्या पैदा कर रहा है। जीटी रोड का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। ऊंची-ऊंची नाली निर्माण से लोगों को अपने घरों और प्रतिष्ठानों में प्रवेश के लिए रैंप बनाना पड़ा है। इससे घरों का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। चौड़ीकरण ...