लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- रविवार की दोपहर गोला में हुई बारिश ने शहर को लबालब कर दिया। यही नहीं, मंदिर मार्ग को जोड़ने वाले रास्तों पर भी जलभराव हो गया। ऐसे में कांवड़ियों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ा। शहर में जलभराव की यह स्थिति तब है, जब हर चौथे दिन आला अफसर यहां आकर मुआयना करते हैं। कल सावन का चौथा और अंतिम सोमवार है और बाबा भूतनाथ के मेले को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। लेकिन नगर की लचर व्यवस्थाओं ने आस्था की इस राह को मुश्किल बना दिया है। लखीमपुर की ओर से आने वाले शिवभक्तों का मुख्य मार्ग सिनेमा रोड इस समय कई फिट तक पानी में डूबा है। बीते दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर झमाझम बारिश ने जल निकासी की पोल खोल दी है। सिनेमा रोड अब तालाब बन चुका है, और भक्तों को कांवड़ लेकर इसी गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों और शिवभक्...