गोड्डा, अगस्त 10 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। इस वर्ष गोड्डा में सावन की जमकर बारिश हुई। पिछले एक महीने से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद शहर के कई मोहल्लों की स्थिति बुरी हो गई है। मोहल्लों में बरसात का पानी भर गया है, कई लोगों के घरों में भी पानी भर चुका है। हालात ऐसे हैं कि कुछ मोहल्ले में लोगों को पंपिंग सेट लगाकर घर से पानी निकालना पड़ रहा है। शहर के कई मोहल्ले इस जलजमाव से परेशान हैं। टीचर्स कॉलोनी में लोग अपने घरों में जैसे कैद हो गए हैं। इस बरसात के बाद सबसे खराब स्थिति में टेयचर्स कॉलोनी के लोग रह रहे हैं। कई लोगों ने तो इस बारिश में अपना घर तक छोड़ दिया है। घरों तक पहुचने के लिए रास्ता नहीं बचा है। लोग किसी तरह बेहद आवश्यक सामान लेने के लिए कीचड़ भरी सड़क पर निकल रहे हैं। पूरे मोहल्ले में जलजमाव है। यह समस्या पहली बार नहीं हुई है। ल...